वस्त्रों के मामले में सहयोग को लेकर भारत-जापान के बीच समझौते को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी

वस्त्रों के मामले में सहयोग को लेकर भारत-जापान के बीच समझौते को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी

वस्त्रों के मामले में सहयोग को लेकर भारत-जापान के बीच समझौते को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 2, 2020 1:48 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) सरकार ने जापान के बाजार के लिये भारतीय वस्त्रों की गुणवत्ता व जांच को बेहतर बनाने को लेकर दोनों देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को बुधवार को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जापानी बाजार के लिये भारतीय वस्त्रों व परिधानों की गुणवत्ता एवं परीक्षण को बेहतर करने के लिये वस्‍त्र समिति (भारत) और मैसर्स निसेनकेन क्वालिटी इवैल्यूएशन सेंटर (जापान) के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी है।’’

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट किया, ‘‘इस समझौते से जापान के आयातकों की आवश्यकता के हिसाब से भारतीय कपड़ों का निर्यात संभव हो सकेगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इससे जापान को तकनीकी परिधानों समेत भारतीय वस्त्रों व परिधानों का निर्यात बढ़ाने में निर्यातकों की मदद करेगा।

यह एमओयू मेसर्स निसेनकेन क्वालिटी इवैल्यूएशन सेंटर को वस्‍त्र और परिधान उत्पादों के लिये भारत में अपने सहकारी परीक्षण एवं निरीक्षण सेवा प्रदाता के रूप में वस्त्र समिति को निर्दिष्‍ट करने में सक्षम करेगा। इन वस्‍त्र और परिधान उत्‍पादों में तकनीकी वस्त्र के साथ-साथ ऐसा कोई अन्य उत्पाद भी शामिल हो सकेगा, जिन पर घरेलू और विदेशी ग्राहकों/खरीदारों दोनों के लिये बाद की किसी तिथि पर परस्पर सहमति व्यक्त की जायेगी।

भाषा

सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में