महज 1 रुपए में मिल रहा है सोना! दिवाली के मौके पर खरीद सकते हैं घर बैठे, बस करना होगा ये काम
महज 1 रुपए में मिल रहा है सोना! दिवाली के मौके पर खरीद सकते हैं घर बैठे, बस करना होगा ये काम! can buy gold for one rupee on Paytm Gold
Gold Price Today
नईदिल्ली। can buy gold for one rupee सोमवार को धनतेरस का त्योहार पड़ रहा है। ऐसे उस दिन सोना खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है। हर साल धनतेरस के दिन सोना की खरीददारी होती है। इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि सोना का कारोबार बेहतर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दो सालों से कोरोना काल की वजह से कई फैस्टिवल पर रोक था। इसलिए इस समय कयास लगाया जा रहा है कि सोना की खरीददारी जमकर होगी।
can buy gold for one rupee लेकिन आप इस धनतेरस को सोने मे ज्यादा निवेश नहीं करना चाहते, तो आप महज एक रुपए में सोना खरीद सकते है। आइए जानते है कब और कहा बिक रहा है एक रुपए में सोना। अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो एक रुपए में आसानी से सोना खरीद सकते हैं। अब आप ये सोच रहे है कि ऐसे कैसे हो सकता है तो सबसे पहले आपको Paytm चालू करना होगा। उसके बाद Paytm Gold का ऑप्शन चुनना होगा। जिसमें आप सोना आसानी से खरीद सकते हैं।
जानकारी के अनुसार आज अगर आप सोना खरीदते है तो आपको एक रुपए में 0.0001g सोना मिलेगा। जीएसटी मिलाकर 1.04 रुपये रुपए में खरीदा जा सकता है। इस तरह आपको कुल 1031.04 रुपये का पेमेंट करना होगा। इससे आप एक झटके में सोना की खरीददारी कर सकते हैं और घर बैठे आपको डिलीवरी हो जाएगा।

Facebook



