कनाडा, अमेरिका जनवरी मध्य में मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए औपचारिक वार्ता करेंगे शुरू
कनाडा, अमेरिका जनवरी मध्य में मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए औपचारिक वार्ता करेंगे शुरू
टोरंटो, 19 दिसंबर (एपी) कनाडा और अमेरिका जनवरी के मध्य में अपने मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए औपचारिक चर्चा शुरू करेंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के कार्यालय ने यह जानकारी दी।
कार्नी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को देर रात जारी बयान में कहा, प्रधानमंत्री ने प्रांतीय नेताओं को पुष्टि की है कि डोमिनिक लेब्लांक ‘‘ औपचारिक चर्चा शुरू करने के लिए जनवरी के मध्य में अमेरिकी समकक्षों से मिलेंगे।’’
डोमिनिक लेब्लांक, अमेरिका-कनाडा व्यापार संबंधों पर जारी बातचीत में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौता को यूएसएमसीए के नाम से जाना जाता है। इसकी समीक्षा 2026 में होनी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में इस समझौते पर बातचीत की थी और इसमें 2026 में समझौते पर पुनर्विचार करने की संभावना वाला एक खंड शामिल किया था।
कार्नी ने बृहस्पतिवार को कनाडा के प्रांतों के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
कनाडा दुनिया के सबसे अधिक व्यापार पर निर्भर देशों में से एक है। कनाडा के निर्यात का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा उसके दक्षिणी पड़ोसी देश को जाता है। वर्तमान में अमेरिका को होने वाले अधिकतर निर्यात को यूएसएमसीए द्वारा छूट प्राप्त हैं।
कार्नी ने बृहसपतिवार को पहले कहा था कि कनाडा और अमेरिका इस्पात तथा एल्युमीनियम सहित कई क्षेत्रों में क्षेत्रीय शुल्क राहत पर समझौते के करीब हैं। शुल्क, कनाडा की अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों खासतौर पर एल्युमीनियम, इस्पात, मोटर वाहन तथा लकड़ी पर भारी असर डाल रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर द्वारा इस सप्ताह उठाए गए व्यापारिक मुद्दे, महाद्वीपीय व्यापार को लेकर बड़ी चर्चा का विषय हैं।
ग्रीर ने कहा था कि कनाडा-अमेरिका-मेक्सिको व्यापार समझौते की आगामी समीक्षा दुग्ध उत्पादों, शराब तथा डिजिटल सेवाओं पर कनाडाई नीतियों के बारे में अमेरिकी चिंताओं को दूर करने पर निर्भर करेगी।
कनाडा, अमेरिका के 36 राज्यों के लिए सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। प्रतिदिन लगभग 3.6 अरब कनाडाई डॉलर (2.7 अरब अमेरिकी डॉलर) मूल्य की वस्तुएं और सेवाएं सीमा पार करती हैं।
अमेरिका के कच्चे तेल के आयात का लगभग 60 प्रतिशत और बिजली के आयात का 85 प्रतिशत कनाडा से होता है।
एपी निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



