कनाडा का स्वास्थ्य नियामक कर रहा है कोवैक्सीन डेटा की सक्रियता से समीक्षा: ओक्यूजेन |

कनाडा का स्वास्थ्य नियामक कर रहा है कोवैक्सीन डेटा की सक्रियता से समीक्षा: ओक्यूजेन

कनाडा का स्वास्थ्य नियामक कर रहा है कोवैक्सीन डेटा की सक्रियता से समीक्षा: ओक्यूजेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 7, 2021/2:17 pm IST

हैदराबाद, सात अगस्त (भाषा) अमेरिका और कनाडा में कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटेक की भागीदार ओक्यूजेन ने कहा है कि उसने सभी डेटा कनाडा सरकार को सौंप दिया है और वहां का स्वास्थ्य नियामक इसकी सक्रियता से समीक्षा कर रहा है।

जून में कंपनी ने अमेरिका में मौजूदा अधिकारों के अलावा कनाडा में कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के विकास, निर्माण और व्यावसायीकरण के लिए भारत बायोटेक के साथ एक समझौता किया था।

ओक्यूजेन ने पहले ही हेल्थ कनाडा (नियामक) से संपर्क किया है और कनाडा में टीके की खुराक को बेचने की मंजूरी हासिल करने के लिए कोवैक्सीन के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण का डेटा सौंप दिया है।

कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शंकर मुसुनुरी ने कहा, ‘हमने आवेदन के लिए जरूरी सभी डेटा जमा कर दिया है। हम आपको इस समय यह नहीं बता सकते कि मंजूरी कब तक मिलेगी। हम बस यह बता सकते हैं कि हेल्थ कनाडा सक्रियता से डेटा की समीक्षा कर रहा है।’

भाषा

प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers