केनरा बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़ा |

केनरा बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़ा

केनरा बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 20, 2022/1:47 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह बताया।

बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही में केनरा बैंक की कुल आय भी बढ़कर 24,932.19 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,331.49 करोड़ रुपये थी।

बैंक की 30 सितंबर, 2022 तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 6.37 प्रतिशत रह गयी। सितंबर, 2021 के अंत में यह 8.42 प्रतिशत थी।

इस दौरान उसका शुद्ध एनपीए भी 3.22 प्रतिशत से घटकर 2.19 प्रतिशत रह गया।

भाषा रिया मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers