केनरा बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 25.61 प्रतिशत बढ़कर 5,254 करोड़ रुपये
केनरा बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 25.61 प्रतिशत बढ़कर 5,254 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 25.61 प्रतिशत बढ़कर 5,254 करोड़ रुपये रहा है।
बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 4,214 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 1.13 प्रतिशत बढ़कर 9,252 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, बैंक के वैश्विक ऋण में 13.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शुद्ध ब्याज मार्जिन में 0.33 प्रतिशत की गिरावट का इस पर असर पड़ा।
गैर-ब्याज आय में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 7,900 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें निवेश की बिक्री से प्राप्त ट्रेजरी आय का बड़ा योगदान रहा।
तिमाही के दौरान कुल जमा वृद्धि 12.95 प्रतिशत रही।
बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) आलोच्य तिमाही घटकर 2.08 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.35 प्रतिशत था।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook


