Anupama written update: गिरा-गिरा के मारूंगी.. जूता भिगोके, सैंडल तोड़के मारूंगी! अनुपमा के इस डायलॉग से, यूज़र्स ने दीवार से पटका अपना सर..

Anupama written update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' शो की कई क्लिप्स, सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रही है। इस डायलॉग के लिए रुपाली गांगुली, इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। आइये आपको बताएं इसके वजह..

Anupama written update: गिरा-गिरा के मारूंगी.. जूता भिगोके, सैंडल तोड़के मारूंगी! अनुपमा के इस डायलॉग से, यूज़र्स ने दीवार से पटका अपना सर..

Anupama written update/Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @Telly Chaat

Modified Date: January 29, 2026 / 07:31 pm IST
Published Date: January 29, 2026 7:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अनुपमा का ये डायलॉग सुन ट्रोलर्स भी थर-थर कांप गए!
  • अनुपमा ने छोड़ा लिहाज, बोली "हाथ थक गए तो लातों से, पैर थक गए तो बातों से मारूंगी"!

Anupama written update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ में, बहुत से ट्विस्ट एन टर्न आने वाले हैं। शो की कई क्लिप्स (Clips), सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रही है। जिसे देख, कई यूज़र्स, अनुपमा के द्वारा बोले हुए एक डायलॉग के लिए मेकर्स को जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं। आइये जानते हैं इसकी वजह, कि आखिरकार मेकर्स ने ऐसा क्या कर दिया कि यूज़र्स ने दीवार से पटका अपना सर..

वर्ष 2020 से शुरू हुआ, स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा‘ आज भी दर्शकों के बीच अपनी जकड बनाये हुए है। अब टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में एक साथ बहुत से ट्विस्ट एन टर्न आने वाले हैं, जिससे अनुपमा सीरियल की टी.आर.पी एकदम से उछाल मारती हुई नज़र आ सकती है। इससे पहले आपको बता दें कि अनुपमा का किरदार निभाती, रुपाली गांगुली का एक मोनोलोग, जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके लिए यूज़र्स, मेकर्स को ट्रोल तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ अपना माथा भी पीट रहे हैं। आइये आपको बताएं, पूरा डायलॉग (Dialogue) कुछ ऐसा है..

Anupama Viral Clips: क्या है ‘अनुपमा’ के ट्रोल होने की वजह?

अनुपमा सीरियल के कई क्लिप्स, इंटरनेट (Internet) पर जमकर वायरल हो रहे हैं उन में से हाल ही के एक एपिसोड में, अनुपमा का किरदार निभा रही ‘रुपाली गांगुली’ एक धमाकेदार डायलॉग बोलती है। वह कहती है कि “तुझे बालों से पकड़ के, चोटी से घसीटते हुए बीच बाजार लाकर तुझे मारूंगी। तुझे घुमा-घुमा कर मारूंगी, गिरा-गिरा कर मारूंगी, दौड़ा-दौड़ाकर मारूंगी, भगा-भगाकर मारूंगी, जूता भिगो के मारूंगी, सैंडिल तोड़ के मारूंगी, सारी लिहाज छोड़ के मारूंगी। दोनों हाथों से मारूंगी, हाथ थक गए तो लातों से मारूंगी, और पैर थक गए तो बातों से मारूंगी। इतना मारूंगी, इतना मारूंगी कि दर्द भी कन्फ्यूज हो जाएगा कि किस-किस हड्डी पर, किस-किस चोट पर ध्यान दे।”

यह क्लिप सोशल मीडिया (खासकर Instagram / Facebook reels, youtube) पर जोरों-शोरों से वाइरल हो गया है। जहाँ अनुपमा सीरियल के फैंस इसे दमदार, रोंगटे खड़े करने वाला डायलॉग कह कर तारीफ़ कर रहे हैं लेकिन कुछ यूज़र्स ने ट्रॉल्लिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कमेंट के ज़रिये कहा है कि ‘यह डायलॉग सुन सामने वाला ऐसे ही मर जाएगा‘। एक यूजर ने रुपाली गांगुली पर ‘Overacting‘ का आरोप लगाया। दूसरे ने लिखा है कि ‘बस करो, अब क्या कान से खून निकालोगी‘। एक यूजर ने कहा ‘टीवी सीरियल का लेवल तो देखो, इतना लम्बा थ्रेट डायलॉग‘। कई लोगों ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि “एक ही डायलॉग में कितनी बार ‘मारूंगी’ बोला है, हम भी कंफ्यूज हैं”

Anupama Today’s full episode: नागिन 7 ने लगाई, अनुपमा की TRP को बुरी नज़र!

बात करें टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की TRP की, तो नववर्ष 2026, के पहले महीने, अनुपमा की trp ‘1st Position’ हासिल करने में नाकामयाब रही। जहाँ ‘अनुपमा सीरियल’ सालों से नंबर 1 बना हुआ था, लेकिन नागिन 7 के टेलीकास्ट होते ही, अनुपमा शो की trp दूसरे या तीसरे नंबर पर पहुँच गयी है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.