Sunetra Pawar News: इस महिला नेत्री को बनाया जाएगा डिप्टी CM?, NCP के दोनों गुटों का होगा विलय? अजित पवार के निधन के बाद मंत्री ने उठाई मांग

Sunetra Pawar as Maharashtra Deputy CM : एनसीपी के नेता ने कहा कि उनकी पत्नी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। मंत्री नरहरी झिरवाल ने कहा कि वे इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

Sunetra Pawar News: इस महिला नेत्री को बनाया जाएगा डिप्टी CM?, NCP के दोनों गुटों का होगा विलय? अजित पवार के निधन के बाद मंत्री ने उठाई मांग

Sunetra Pawar News, image source: ANI

Modified Date: January 29, 2026 / 07:51 pm IST
Published Date: January 29, 2026 7:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने की मांग उठी
  • एनसीपी के नेता और मंत्री नरहरी झिरवाल ने की मांग
  • पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार

Mumbai News: बीते दिन प्लेन हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया था। जिसके बाद से यह सवाल उठने लगे थे कि अब राज्य में क्या नया डिप्टी सीएम बनाया जाएगा? (Sunetra Pawar as Maharashtra Deputy CM) इसी बीच खबर यह है कि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने की मांग उठी है। एनसीपी के नेता और मंत्री नरहरी झिरवाल ने कहा कि सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाना अजित पवार को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

एनसीपी के नेता ने कहा कि उनकी पत्नी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। मंत्री नरहरी झिरवाल ने कहा कि वे इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। (Sunetra Pawar as Maharashtra Deputy CM) साथ ही उन्हें इस दिशा में फैसला लेने की अपील करेंगे। उनके अनुसार, यह कदम पवार परिवार की राजनीतिक विरासत को जारी रखने और अजीत पवार के प्रति एक श्रद्धांजलि के रूप में होगा।

वहीं एनसीपी के दोनों गुटों के विलय के सवाल पर नरहरी झिरवाल ने कहा, “दोनों गुट पहले से ही एक साथ हैं। (Sunetra Pawar as Maharashtra Deputy CM) सभी को यह एहसास हो गया है कि बिखरे रहने का कोई फायदा नहीं है और सबको एकजुट रहना होगा।”

जानें कौन हैं सुनेत्रा पवार?

आपको बता दें कि सुनेत्रा पवार दिवंगत डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की पत्नी हैं। अभी वो राज्यसभा की सांसद हैं। सुनेत्रा पवार ने साल 2024 में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में हार जरूर मिली लेकिन वो एक नेता के तौर पर स्थापित हो गईं। उनके पास बहुत ज्यादा राजनीतिक अनुभव नहीं है, सुप्रिया सुले से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद सुनेत्रा पवार राज्यसभा के लिए चुनी गईं थी।

कौन संभालेगा NCP की विरासत ?

वहीं अजित पवार के निधन बाद उनकी पार्टी NCP की विरासत को संभालने को लेकर भी चर्चाएं गर्म हैं। सवाल यह है कि क्या अब एनसीपी की कमान अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार संभालेंगी? अजित दादा के बेटे पार्थ पवार को लेकर भी बात हो रही है।(Sunetra Pawar as Maharashtra Deputy CM)  वहीं दिवंगत नेता अजित पवार के सबसे भरोसेमंद नेताओं में शामिल प्रफुल्ल पटेल के नाम का भी जिक्र हो रहा है। सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि क्या दो गुटों में बंटी हुई पार्टी फिर से एकजुट हो जाएगी?

पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार

इधर गुरुवार (29 जनवरी) को बारामती में विद्या प्रतिष्ठान में अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे पार्थ और जय पवार ने मुखाग्नि दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई नेताओं ने उनको अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

28 जनवरी को विमान हादसे में अजित पवार की गई जान

बता दें कि बीते दिन पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर बारामती रनवे के पास बुधवार (28 जनवरी) को सुबह एक ‘लियरजेट’ विमान लैंडिंग से पहले क्रैश हो गया। (Sunetra Pawar as Maharashtra Deputy CM)इस हादसे में अजित पवार समेत दो पायलट, एक विमान परिचारक और एक निजी सुरक्षा अधिकारी की भी जान चली गई। अजित पवार समेत विमान में सवार कुल 5 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com