केनरा बैंक का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,502 करोड़ रुपये पर |

केनरा बैंक का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,502 करोड़ रुपये पर

केनरा बैंक का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,502 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : January 27, 2022/3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकल आधार पर दोगुना से अधिक होकर 1,502 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्रावधान के लिए राशि कम होने से बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा है।

केनरा बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने 696 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वही इससे पिछली जुलाई-सितंबर, 2021 की तिमाही के तुलना में 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,333 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान हालांकि उसकी कुल आय मामूली रूप से घटकर 21,312 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 21,365 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) या फंसा कर्ज बढ़कर 7.80 प्रतिशत हो गया, जो 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 7.46 प्रतिशत था।

तिमाही के दौरान डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान घटकर 2,245 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,210 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,631 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 739 करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)