कैपिटललैंड होप फाउंडेशन ने भारत में कोविड राहत कार्य के लिए 15.7 करोड़ रुपये देने का वायदा किया | Capitalland Hope Foundation promises Rs 15.7 crore for covid relief work in India

कैपिटललैंड होप फाउंडेशन ने भारत में कोविड राहत कार्य के लिए 15.7 करोड़ रुपये देने का वायदा किया

कैपिटललैंड होप फाउंडेशन ने भारत में कोविड राहत कार्य के लिए 15.7 करोड़ रुपये देने का वायदा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : May 21, 2021/3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सिंगापुर की रीयल एस्टेट कंपनी कैपिटललैंड के सामाजिक सेवा न्यास ने ने कोविड-19 महामारी से निपटने में विभिन्न राज्यों को स्वास्य सुविधाएं जुटाने के लिलए 15.7 करोड़ रुपये की मदददने की प्रतिबद्धता जताई है।

इस पैसे का उपयोग 1,200 से अधिक आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति उपकरणों, जैसे कि गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, वेंटिलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), और सर्जिकल फेस मास्क की खरीद के लिए किया जाएगा।

कैपिटालैंड के चेन्नई इंटरनेशनल टेक पार्क में एक कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कैपिटालैंड होप फाउंडेशन भारत को तत्काल चिकित्सा और स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए लगभग 15.7 करोड़ रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि देश कोविड-19 की दूसरी लहर के खिलाफ संघर्ष कर रहा है।’’

कैपिटालैंड लिमिटेड, एशिया की सबसे बड़ी रीयल एस्टे कंपनियों में है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)