Murder for term insurance money: बीमा का पैसा पाने अपनाया खौफनाक तरीका.. राह चलते शख्स को दिया लिफ्ट.. अब जली हुई हालत में बरामद हुई गाड़ी, लेकिन..

Murder for term insurance money: एसपी ने आगे बताया कि, 'इस मामले में पुलिस को शक था कि ये हत्या हो सकती है तो उसके तहत पुलिस की जांच जारी थी। जांच में पता चला कि गणेश जिंदा है उसके बाद हमें पता चला कि गाड़ी में पाया गया शव किसी और का है।

Murder for term insurance money: बीमा का पैसा पाने अपनाया खौफनाक तरीका.. राह चलते शख्स को दिया लिफ्ट.. अब जली हुई हालत में बरामद हुई गाड़ी, लेकिन..

Murder for term insurance money || Image- True Story News File

Modified Date: December 17, 2025 / 08:27 am IST
Published Date: December 17, 2025 8:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • टर्म इंश्योरेंस पाने के लिए रची खौफनाक साजिश
  • जली हुई कार से मिला शव, आरोपी निकला जिंदा
  • लातूर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Murder for term insurance money: लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में हत्या का एक सासनीख़ेज मामला सामने आया है। यहाँ एक शख्स ने खुद को मृत साबित करने और बीमा का पैसा हथियाने के लिए किसी और शख्स की हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Latur Crime News: लातूर एसपी ने किया खुलासा

इस पूरे साजिश का खुलासा लातूर SP अमोल तांबे ने प्रेसवार्ता के माध्यम से किया है। उन्होंने बताया कि, “एक गाड़ी के जलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों के मदद से जब ये आग बुझाई गई और गाड़ी में एक शव मिला। शुरुआती जांच में पता चला कि गाड़ी के मालिक ने अपनी कार अपने रिश्तेदार गणेश चौहान नामक इंसान को दी थी जब गणेश चौहान का शोध लिया गया तब वो देर रात अपने घर निकल गया था और वो वापस नहीं आया था और उसके फोन बंद थे तो ये अनुमान लगाया कि जिस आदमी का शव मिला है वो गणेश चौहान ही हो सकता है।”

Latur Today Latest News in Hindi: करीब 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस

Murder for term insurance money: एसपी ने आगे बताया कि, ‘इस मामले में पुलिस को शक था कि ये हत्या हो सकती है तो उसके तहत पुलिस की जांच जारी थी। जांच में पता चला कि गणेश जिंदा है उसके बाद हमें पता चला कि गाड़ी में पाया गया शव किसी और का है। जब गणेश से पूछताछ की गई तब पता चला कि उसने करीब 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस लिया था इसे पाने के चक्कर में अपनी खुद के जल जाने की साजिश रची थी। इसके लिए उसने वहां पर राह चलते इंसान को गाड़ी में जला दिया। ताकि सबको यही लगे कि गणेश चौहान की मौत हो गई है और टर्म इंश्योरेंस के पैसे उसके घर वालों को मिल जाए। मामला दर्ज हो गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown