कार्लाइल ग्रुप ने यस बैंक में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 1,441 करोड़ रुपये में बेची

कार्लाइल ग्रुप ने यस बैंक में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 1,441 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 08:34 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) कार्लाइल ग्रुप ने शुक्रवार को निजी क्षेत्र के यस बैंक में करीब दो प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1,441 करोड़ रुपये में बेच दी।

अमेरिका स्थित कार्लाइल ग्रुप ने अपनी सहयोगी इकाई सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स के जरिये यस बैंक में अपनी इस हिस्सेदारी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदे के जरिये बेच दिया।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स ने यस बैंक में 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री की जो 1.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इन शेयरों को 24.27 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया। इस तरह कुल लेनदेन का मूल्य 1,441.64 करोड़ रुपये रहा।

इस बिक्री के बाद यस बैंक में कार्लाइल ग्रुप की हिस्सेदारी 9.11 प्रतिशत से घटकर 7.13 प्रतिशत रह गई है।

इस बीच गोल्डमैन शैक्स सिंगापुर पीटीई ने यस बैंक के 36.92 करोड़ से अधिक शेयरों को खरीदा है। अन्य खरीदारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण