नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री के ई-कॉमर्स मंच कार्स24 ने प्रदर्शन के आधार पर भारत में लगभग 600 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कार्स24 घरेलू बाजार में लगभग 9,000 लोगों को रोजगार देती है। कंपनी पश्चिमी एशिया और ऑस्ट्रेलिया समेत दक्षिण पूर्वी एशिया में भी अपने कारोबार का संचालन करती है।
कंपनी ने छंटनी के कारण की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘यह छंटनी हमेशा की तरह प्रदर्शन के आधार पर की गई है, जो हर वर्ष होती है।’’
कार्स24 ने इस बारे में हालांकि विस्तार से नहीं बताया कि अप्रैल-मई के आसपास होने वाली वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के कारण छंटनी से कौन से पद प्रभावित हुए हैं।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मजबूत मांग से ग्वारगम वायदा कीमतों में तेजी
53 mins agoइस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 80 हजार तक होगी…
54 mins ago