गंगावरम बंदरगाह में अडाणी पोर्ट्स के 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी

गंगावरम बंदरगाह में अडाणी पोर्ट्स के 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि. (एपीएसईजेड) के गंगावरम पोर्ट लि. में 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

एपीएसईजेड ने मार्च में घोषणा की थी कि वह डीपीएस राजू एवं परिवार से गंगावरम पोर्ट (जीपीएल) में नियंत्रक हिस्सेदारी का 3,604 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी। इससे जीपीएल में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो जाएगी।

एपीएसईजेड ने जीपीएल में डीवीएस राजू और परिवार की 58.1 प्रतिशत तथा वारबर्ग पिन्कस की 31.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।

कुल मिलाकर एपीएसईजेड की जीपीएल में 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

जीपीएल आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्से में विशाखापत्तनम बंदरगाह के पास स्थित है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर