सेलो के आईपीओ को दूसरे दिन 1.44 गुना अभिदान मिला
सेलो के आईपीओ को दूसरे दिन 1.44 गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) घरेलू इस्तेमाल एवं स्टेशनरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 1.44 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के तहत की गई 2,20,61,947 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,16,67,573 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 4.35 गुना बोलियां लगाई गईं जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड में 1.04 गुना बोलियां आईं। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड में सिर्फ पांच प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ में प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास उपलब्ध शेयरों की ही बिक्री पेशकश की गई है। इसमें नए शेयर जारी नहीं किए गए हैं।
सेलो वर्ल्ड ने शुक्रवार को कहा था कि उसने बड़े (एंकर) निवेशकों से 567 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
निर्गम एक नवंबर को बंद होगा। इसके लिए 617-648 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया है।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



