Ghana viral video: इस तारीख को खत्म हो जाएगी पूरी दुनिया! कथित पैगंबर के दावे के बाद यहां सब कुछ बेच कर भाग रहे लोग
Ghana viral video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें बताया जा रहा है कि कथित पैगंबर एबोह नूह का दावा है कि ईश्वर ने उन्हें बताया है कि 25 दिसंबर 2025 को बाढ़ से दुनिया का अंत हो जाएगा।
image source: زماں x post video grab
- सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल
- कथित पैगंबर एबोह नूह का दावा
- 25 दिसंबर 2025 को हो जाएगा दुनिया का अंत
घाना: Ghana viral video, घाना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें बताया जा रहा है कि कथित पैगंबर एबोह नूह का दावा है कि ईश्वर ने उन्हें बताया है कि 25 दिसंबर 2025 को बाढ़ से दुनिया का अंत हो जाएगा।
इससे बचने के लिए उन्होंने आठ नावें बनवाईं है और लोगों ने उनमें जगह पाने के लिए अपना सब कुछ बेच दिया। उनके अनुयायियों का मानना है कि केवल उनकी नावों में सवार लोग ही बचेंगे, बाकी सब खत्म हो जाएंगे।
Ghana viral video, आपको बता दें कि उन्हें पहले कथित पैगंबर एबोह नूह को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया। यह घटना घाना में अभी घटित हो रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें काफी संख्या में लोग जाते हुए नजर आ रहे हैं।
Ghana: Alleged Prophet Eboh Noah in Ghana claims God told him the world will end on 25/12/25 by flood.
– He built 8 arks & people sold everything to get a spot.
– He was arrested earlier but released.
– Followers believe only those in his arks will survive.This is happening… pic.twitter.com/IkBYTG3QFx
— زماں (@Delhiite_) December 25, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- Raipur News: रायपुर जेल में फिर गैंगवार, इस फेमस हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला
- UPPSC Vacancy 2025: इन विभागों में निकली सरकारी नौकरी, 2158 पदों पर हो रही भर्ती, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी
- Gangster Mayank Singh: रायपुर पुलिस के सामने गैंगस्टर मयंक सिंह का बड़ा खुलासा, बताया तेलीबांधा दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाने का पूरा प्लान

Facebook



