Cement Price News Today: सीमेंट की कीमतों में होगी 30 रुपए तक वृद्धि! इसी महीने के आखिरी तक लग सकता है जोर का झटका / Image: IBC24 Customized
नई दिल्ली: Cement Price News Today नए साल की शुरुआत के साथ ही आम जनता को अच्छे दिन आने की उम्मीद है, लेकिन इसके उलट आगामी दिनों में जोर का झटका लगने के संकेत मिल रहे हैं। जी हां खबर आ रही है कि सीमेंट जल्द ही दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जनवरी के अंत तक या फरवरी शुरुआत तक सीमेंट के दाम में प्रति बोरी 30 रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है।
Cement Price News Today मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित कई राज्यों मेंं स्थित सिमेंट कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए लामबंध हो गईं हैं। इन कंपनियों में जेके सीमेंट, डालमिया भारत, एसीसी, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, इंडिया सीमेंट और स्टार सीमेंट शामिल है। कीमत बढ़ने की खबर आने के साथ ही इन कंपनियों के शेयर्स में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है।
इससे पहले सिस्टमैटिक्स रिसर्च की रिपोर्ट में सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई थी। पिछले महीने अखिल भारतीय औसत सीमेंट कीमतों में महीने-दर-महीने 6 रुपए प्रति बैग की गिरावट दर्ज की गई थी। यह गिरावट मुख्य रूप से दक्षिणी और पूर्वी भारत में कीमतों में कटौती के कारण हुई थी। अब, सिस्टमैटिक्स रिसर्च का मानना है कि यह कमजोरी अस्थायी है और जनवरी 2026 से कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।
इस रिपोर्ट डीलर्स ने भी यह कहा था कि GST दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देने का दबाव सरकार की ओर से था इसलिए तीसरी तिमाही में कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं रही। हालांकि, जनवरी 2026 से कीमतों में फिर से तेज़ी आएगी क्योंकि कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज़ फिर से शुरू होने के साथ डिमांड में भी रिकवरी होने की उम्मीद है।