सेंट्रल बैंक चालू वित्त वर्ष में 1,500 करोड़ रुपये जुटाएगा

सेंट्रल बैंक चालू वित्त वर्ष में 1,500 करोड़ रुपये जुटाएगा

सेंट्रल बैंक चालू वित्त वर्ष में 1,500 करोड़ रुपये जुटाएगा
Modified Date: December 26, 2022 / 06:49 pm IST
Published Date: December 26, 2022 6:49 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया चालू वित्त वर्ष में बासेल तीन अनुपालन वाले बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये की राशि जुटाएगा।

बैंक के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने विचार-विमर्श के बाद गैर-परिवर्तनीय विमोच्य बिना गारंटी वाले बासेल तीन अनुपालन वाले बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये की जुटाने की मंजूरी दे दी है।

 ⁠

निर्गम का मूल आकार 500 करोड़ रुपये है। इसमें 1,000 करोड़ रुपये का ‘ग्रीन शू’ विकल्प भी है। यानी अधिक अभिदान आने पर वह 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रख सकती है।

बीएसई पर सोमवार को सेंट्रल बैंक का शेयर 4.93 प्रतिशत चढ़कर 30.85 रुपये पर पहुंच गया।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में