केंद्र ने तातो-दो जलविद्युत परियोजना के लिए 8,146.21 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

केंद्र ने तातो-दो जलविद्युत परियोजना के लिए 8,146.21 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

केंद्र ने तातो-दो जलविद्युत परियोजना के लिए 8,146.21 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी
Modified Date: August 12, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: August 12, 2025 4:18 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) केंद्र सरकार ने मंगलवार को 700 मेगावाट क्षमता वाली तातो-दो जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए 8146.21 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश के शियोमी जिले में स्थित इस परियोजना के पूरा होने की अनुमानित अवधि 72 महीने है।

 ⁠

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मंगलवार को तातो-दो जलविद्युत परियोजना (एचईपी) के निर्माण के लिए 8,146.21 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी।

कुल 700 मेगावाट (175-175 मेगावाट की चार इकाइयां) स्थापित क्षमता वाली इस परियोजना से 273.80 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

इस परियोजना से उत्पन्न बिजली अरुणाचल प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार करने और राष्ट्रीय ग्रिड को संतुलित करने में मदद करेगी।

यह परियोजना पूर्वोत्तर इलेक्ट्रिक बिजली निगम लिमिटेड (एनईईपीसीओ) और अरुणाचल प्रदेश सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी के माध्यम से पूरी की जाएगी।

भारत सरकार, राज्य की इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 436.13 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता देगी। इसके अलावा सड़क, पुल और संबंधित पारेषण लाइनों के रूप में जरूरी अवसंरचना तैयार करने के लिए 458.79 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता दी जाएगी।

राज्य को 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली और स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एलएडीएफ) के लिए एक प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

रमण


लेखक के बारे में