वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के सातवें चरण को लेकर केंद्र का छह बोलीदाताओं से करार

वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के सातवें चरण को लेकर केंद्र का छह बोलीदाताओं से करार

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 10:09 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 10:09 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने कोयला खनन नीलामी के सातवें चरण के अंतर्गत कोयला ब्लॉक लेने वाली छह कंपनियों के साथ करार किए हैं। इन कंपनियों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एनएलसी इंडिया लिमिटेड भी हैं।

सरकार ने कोयला ब्लॉक के वाणिज्यिक खनन के लिए नीलामी का सातवां चरण शुरू किया था। इसके तहत 106 खदानों को रखा गया था।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि सफल बोलीदाताओं में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड और नीलकंठ माइनिंग लिमिटेड हैं।

खदानों- मीनाक्षी वेस्ट, नॉर्थ धाडु (पूर्वी भाग), नॉर्थ धाडु (पश्चिमी भाग), पथोड़ा ईस्ट, पथोड़ा वेस्ट और शेरबैंड के लिए ये समझौते किए गए हैं।

इनमें से चार खदानों में खोदाई चल रही है जबकि शेष दो की पूरी खोदाई हो चुकी है।

सात मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) के समग्र शिखर दर क्षमता (पीआरसी) स्तर पर उत्पादन के आधार पर, इन ब्लॉकों से सालाना अनुमानित कुल राजस्व लगभग 787.59 करोड़ रुपये है।

इन कोयला खदानों के संचालन के लिए 1,050 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया गया है। इन छह कोयला खदानों में सफल बोलीदाताओं के लिए राजस्व-साझाकरण प्रतिशत छह से 43.75 प्रतिशत तक है। इसमें औसत राजस्व हिस्सेदारी 23.71 प्रतिशत है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय