Iran Protests: दुनिया के एक और देश में बिगड़े हालात, इस बात को लेकर सड़कों पर उतरे GEN-Z, हिंसक झड़प में कई लोगों की मौत

Iran Protests: दुनिया के एक और देश में बिगड़े हालात, इस बात को लेकर सड़कों पर उतरे GEN-Z, हिंसक झड़प में कई लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 12:11 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 12:17 AM IST

Iran Protests | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ईरान में आर्थिक संकट और प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन
  • कई प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बल सदस्य की मौत
  • छात्रों ने रजा पहलवी के समर्थन में नारे लगाए

दुबई: Iran Protests नए साल की शुरुआत के साथ ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ भड़के विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कई प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। जबकि सुरक्षा बलों का एक सदस्य भी मारा गया है। प्रदर्शन तेहरान से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फैल चुके हैं, जहां लोग गिरती मुद्रा, बढ़ती कीमतें और पश्चिमी प्रतिबंधों से उत्पन्न आर्थिक संकट के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

Iran Protests न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, नए साल की शुरुआत के साथ ही विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं, जिसमें कई प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों की मौत हो चुकी है। एजेंसी ने ईरानी मीडिया और मानवाधिकार समूहों के हवाले से यह जानकारी दी है। वहीं, एपी की रिपोर्ट के अनुसार, नए साल की शुरुआत के साथ विरोध प्रदर्शन देश के ग्रामीण इलाकों में भी फैल गए हैं। प्रदर्शनों की शुरुआत के बाद से हताहतों की पहली रिपोर्टों में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है। बताया गया कि ईरान भर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं।

तेहरान में विश्वविद्यालयों के छात्रों ने सड़कों पर उतरकर ‘तानाशाह मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और 1979 की इस्लामिक क्रांति में अपदस्थ किए गए शाह मोहम्मद रज़ा पहलवी के बेटे रजा पहलवी के समर्थन में नारेबाजी की। अमेरिका में निर्वासन में रह रहे रजा पहलवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं आपके साथ हूं। हमारी जीत तय है क्योंकि हमारा उद्देश्य न्यायपूर्ण है और हम एकजुट हैं।” उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन के रहते देश की आर्थिक स्थिति और बिगड़ेगी।

इन्हें भी पढ़े:-

ईरान में विरोध-प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं?

गिरती मुद्रा, बढ़ती महंगाई और पश्चिमी प्रतिबंधों से उपजे आर्थिक संकट के कारण।

कितने लोगों की मौत हुई है?

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार कम से कम तीन प्रदर्शनकारियों और एक सुरक्षा बल सदस्य की मौत हुई है।

प्रदर्शन कहां तक फैल चुके हैं?

तेहरान से लेकर ग्रामीण इलाकों तक।