चंदौली (उप्र), एक जनवरी (भाषा) पुलिस ने लखनऊ में स्थित सेना के सेवानिवृत्त मेजर के करोड़ों के मकान को फर्जी दस्तावेज के जरिये हड़प लिये जाने के मामले में चंदौली निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस ने सेवानिवृत्त मेजर की बेटी अंजना को मकान पर कब्जा दिला दिया है।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि इस मामले को लेकर लखनऊ के पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने उनसे संपर्क किया था, जिसके बाद उन्होंने जिले के सैयदराजा थाने की पुलिस को इस प्रकरण में कार्रवाई का निर्देश दिया था।
लांग्हे ने बताया कि उनके निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों, सैयदराजा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी बलवंत कुमार यादव व चंदौली सदर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दाउदपुर निवासी मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।
लांग्हे ने बताया कि पीड़ित अंजना के पिता बिपिन चन्द्र भट्ट भारतीय सेना में मेजर थे। उनका वर्ष 1994 में निधन हो गया था। उनका लखनऊ स्थित इंदिरानगर में मकान संख्या ए-418 है।
उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त मेजर के बाद में बेटे व एक बेटी की भी मृत्यु हो गई थी और अंजना एकमात्र जीवित संतान है। पिता और भाई-बहन को खो देने के बाद अंजना सीजोफ्रेनिया नामक बीमारी से ग्रसित हो गईं और वह पिछले कई वर्षों से ‘रिहैब सेंटर’ में रह रही थीं।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोप है कि इसी दौरान चंदौली निवासी बलराम यादव ने अपने साथी मनोज कुमार यादव के साथ मिलकर फर्जी कागजात के जरिये सेवानिवृत्त मेजर बिपिन चन्द्र भट्ट का इंदिरनगर स्थित करोड़ों रुपये मूल्य के मकान को अपने नाम कराने की साजिश रची और वहां अपना बोर्ड लगा दिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के आधार पर संपत्ति हड़पने के आरोप में विधिक कार्रवाई की गई है।
भाषा सं. सलीम धीरज
धीरज