केंद्र का राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3 प्रतिशत तक पहुंचा: सरकारी आंकड़ा
केंद्र का राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3 प्रतिशत तक पहुंचा: सरकारी आंकड़ा
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) केंद्र का राजकोषीय घाटा नवंबर के अंत तक 9.76 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह वित्त वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट लक्ष्य का 62.3 प्रतिशत है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
पिछले साल इसी समय यह प्रतिशत 52.5 था।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 तक केंद्र सरकार की कुल आय 19.49 लाख करोड़ रुपये रही, जो कुल बजट अनुमान का 55.7 प्रतिशत है।
इस दौरान, केंद्र का कुल खर्च 29.25 लाख करोड़ रुपये (2025-26 के बजट अनुमान का 57.8 प्रतिशत) रहा। इसमें से 22.67 लाख करोड़ रुपये राजस्व खाता और 6.58 लाख करोड़ रुपये पूंजी खाता मद में खर्च हुए।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



