चंद्रशेखर ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के उद्योगपतियों को सम्मानित किया

चंद्रशेखर ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के उद्योगपतियों को सम्मानित किया

चंद्रशेखर ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के उद्योगपतियों को सम्मानित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 17, 2022 8:31 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्टार्टअप परिवेश को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये के संकल्प को लेकर गुजरात के उद्योगपतियों और उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) को सम्मानित किया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, चंद्रशेखर ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में पहले ‘सेमीकॉनइंडिया फ्यूचरडिजाइन’ रोड शो को हरी झंडी दिखाई।

देश में सेमीकंडक्टर डिजाइन उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयासों के हिस्से के रूप में यह रोड शो आयोजित किया गया।

 ⁠

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भार भारत और इंडिया टेकेड (प्रौद्योगिकी दशक) की अवधारणा पर भरोसा जताते हुए गुजराती उद्योगपतियों और एचएनआई ने गुजरात के स्टार्टअप परिवेश को मजबूती देने के लिए 1500 करोड़ रुपए की प्रतिबद्धता जताई है। केंद्रीय मंत्री ने उनकी प्रेरक पहल और दूसरों के अनुसरण के लिए एक उदाहरण स्थापित करने को लेकर उन्हें सम्मानित किया।’’

वेदांता और फॉक्सकॉन के एक संयुक्त उद्यम ने गुजरात सरकार के साथ मिलकर राज्य में इलेक्ट्रॉनिक चिप का विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 1,54,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

चंद्रशेखर ने छात्रों, स्टार्टअप और ‘इनोवेटर्स’ की एक सभा में कहा कि अगली पीढ़ी के ‘इनोवेटर्स’ और उद्योग जगत के प्रमुखों को सेमीकंडक्टर डिज़ाइन में निवेश करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार की योजना बनाई गई है।

भाषा जतिन रमण

रमण


लेखक के बारे में