चीन के एंट ग्रुप ने पेटीएम में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेची

चीन के एंट ग्रुप ने पेटीएम में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेची

चीन के एंट ग्रुप ने पेटीएम में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेची
Modified Date: May 13, 2025 / 08:01 pm IST
Published Date: May 13, 2025 8:01 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) चीन की प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी एंट ग्रुप ने मंगलवार को डिजिटल भुगतान कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेच दी। यह सौदा खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से हुआ।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, जाने-माने उद्योगपति जैक मा के एंट ग्रुप ने अपने सहयोगी एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग बी वी के माध्यम से दो अलग-अलग थोक सौदों के माध्यम से पेटीएम की मूल कंपनी नोएडा स्थित वन97 कम्युनिकेशंस में 2.55 करोड़ से अधिक शेयर यानी चार प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

एंट ग्रुप को पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था। यह चीन के अलीबाबा समूह की कंपनी है।

 ⁠

शेयरों का निपटान 823.30-826.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। इस प्रकार, कुल सौदा 2,103.74 करोड़ रुपये का रहा।

इस लेनदेन के बाद, एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग की पेटीएम में हिस्सेदारी 9.85 प्रतिशत से घटकर 5.85 प्रतिशत रह गई है।

इस बीच, निवेश बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन शैक्स ने अपनी इकाई गोल्डमैन शैक्स (सिंगापुर) के माध्यम से वन97 कम्युनिकेशंस में 37.35 लाख शेयर यानी 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 307.43 करोड़ रुपये में खरीदी।

गोल्डमैन शैक्स ने ये शेयर 823.10 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर खरीदे।

पेटीएम शेयर के अन्य खरीदारों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है।

पेटीएम का शेयर मंगलवार को 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 856.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में