चीन की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर में धीमी होकर 4.8 प्रतिशत बढ़ी

चीन की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर में धीमी होकर 4.8 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 10:58 AM IST

हांगकांग, 20 अक्टूबर (एपी) चीन की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर में सालाना आधार पर 4.8 प्रतिशत बढ़ी, जो एक साल में सबसे धीमी बढ़ोतरी है। अमेरिका के साथ व्यापार तनाव और कमजोर घरेलू मांग के चलते चीन की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई।

सरकार ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि जुलाई-सितंबर के आंकड़े 2024 की तीसरी तिमाही के बाद से सबसे धीमी वृद्धि को दर्शाते हैं।

इससे पिछली तिमाही में वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत थी। इस साल जनवरी-सितंबर में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 5.2 प्रतिशत वार्षिक गति से बढ़ी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से आयात पर उच्च शुल्क लगाने के बावजूद, देश का निर्यात अपेक्षाकृत मजबूत बना हुआ है क्योंकि कंपनियां दुनिया के दूसरे देशों में बिक्री बढ़ाने पर जोर दे रही हैं।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय