अगस्त में चीन के निर्यात में उम्मीद से कम गिरावट, अर्थव्यवस्था अब भी दबाव में |

अगस्त में चीन के निर्यात में उम्मीद से कम गिरावट, अर्थव्यवस्था अब भी दबाव में

अगस्त में चीन के निर्यात में उम्मीद से कम गिरावट, अर्थव्यवस्था अब भी दबाव में

:   Modified Date:  September 7, 2023 / 09:58 AM IST, Published Date : September 7, 2023/9:58 am IST

हांगकांग, सात सितंबर (एपी) चीन के निर्यात में अगस्त में गिरावट धीमी रही, जबकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था घरेलू तथा विदेश दोनों ही स्तर पर कमजोर मांग के दबाव में है।

सीमा शुल्क की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में निर्यात सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत घटकर 284.87 अरब डॉलर रहा। यह पिछले महीने की तुलना में यह 14.5 प्रतिशत धीमा रहा।

आयात एक साल पहले की तुलना में 7.3 प्रतिशत घटकर 216.51 अरब डॉलर रहा।

चीन का व्यापार अधिशेष 13.2 प्रतिशत घटकर 68.36 अरब डॉलर हो गया, जो जुलाई के 80.6 अरब डॉलर से कम था।

चीन के नेताओं ने हाल के महीनों में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई नीतिगत उपाय किए, क्योंकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद अर्थव्यवस्था उम्मीद से काफी पहले ही कमजोर पड़ गई है।

एपी निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)