चीन का निर्यात मई में 4.8 प्रतिशत की धीमी रफ्तार से बढ़ा, अमेरिका को खेप में 10 प्रतिशत की गिरावट

चीन का निर्यात मई में 4.8 प्रतिशत की धीमी रफ्तार से बढ़ा, अमेरिका को खेप में 10 प्रतिशत की गिरावट

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 09:27 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 09:27 AM IST

बीजिंग, नौ जून (एपी) चीन के निर्यात में मई माह में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो उम्मीद से काफी कम है। इसकी वजह यह है कि इस अवधि में अमेरिका को चीन के निर्यात में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। सीमा शुल्क विभाग के सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

समीक्षाधीन अवधि में चीन का आयात भी 3.4 प्रतिशत घटा है। इस तरह व्यापार अधिशेष 103.2 अरब डॉलर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने मई में अमेरिका को 28.8 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया, जबकि अमेरिका से उसका आयात 7.4 प्रतिशत घटकर 10.8 अरब डॉलर रह गया।

अप्रैल में चीन का वैश्विक निर्यात 8.1 प्रतिशत बढ़ा था। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुल्क में भारी बढ़ोतरी को टालने के लिए एक समझौता किया है। इसके बावजूद चीन का निर्यात प्रभावित हुआ है।

एपी अजय अजय

अजय