वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के बीच जनवरी-फरवरी में चीन के निर्यात, आयात में कमी

वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के बीच जनवरी-फरवरी में चीन के निर्यात, आयात में कमी

वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के बीच जनवरी-फरवरी में चीन के निर्यात, आयात में कमी
Modified Date: March 7, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: March 7, 2025 5:33 pm IST

हांगकांग, सात मार्च (एपी) चीन के निर्यात में जनवरी और फरवरी में सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो अनुमान से कम है। इस दौरान आयात आठ प्रतिशत बढ़ा।

अमेरिकी शुल्क और अन्य नीतियों पर अनिश्चितता के कारण आयात-निर्यात के मोर्चे पर साल की धीमी शुरुआत हुई।

 ⁠

अर्थशास्त्रियों का अनुमान था कि निर्यात में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी।

वर्ष 2025 के पहले दो महीनों में चीन का कुल व्यापार अधिशेष बढ़कर 170.52 अरब डॉलर हो गया।

चीन की सीमा शुल्क एजेंसी आमतौर पर सप्ताह भर चलने वाले चंद्र नववर्ष की छुट्टियों के चलते जनवरी और फरवरी के व्यापार आंकड़े एक साथ प्रकाशित करती है।

एपी पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में