ट्रंप की धमकी पर चीन का जवाब, कहा- कार्रवाई के लिए हम तैयार

Ads

ट्रंप की धमकी पर चीन का जवाब, कहा- कार्रवाई के लिए हम तैयार

  •  
  • Publish Date - May 9, 2019 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

पेइचिंग। अमेरिका और चीन के बीच अब ट्रेड वॉर बढ़ना लगभग तय हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद चीन के पलटवार से दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है, दरअसल ट्रंप ने चीन को चीनी सामान आयात पर 200 अरब डॉलर का शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी। जिसके बाद अब चीन भी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: खलील अहमद का ये कैसा इशारा, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

हालांकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक रिश्ते में तनाव खत्म करने के लिए 11वें दौर की अहम बैठक आज और कल होगी। वहीं इन दोनों देश की बैठक को लेकर कई देशों की निगाहें इन पर टिकी हुई है। इधर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका के इस फैसले पर खेद व्यक्त कर कहा है कि अगर ऐसा होता है तो चीन जवाबी कदम जरुर उठाएगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी किया शिवराज के भाई और रिश्तेदारों के कर्ज माफी के प्रमाण, पूर्व सीएम ने सूची को 

लिहाजा देखना अब ये होगा कि, वॉशिंगटन में, चीन के उप प्रधानमंत्री लियू हे और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर और अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीव मेनुचिन के बीच 9-10 मई को होने वाली बैठक में क्या फैसला होता है।