विश्वबैंक की अगुवाई के लिये अजय बंगा को समर्थन देने को लेकर चीन का रुख संदेहास्पद

विश्वबैंक की अगुवाई के लिये अजय बंगा को समर्थन देने को लेकर चीन का रुख संदेहास्पद

विश्वबैंक की अगुवाई के लिये अजय बंगा को समर्थन देने को लेकर चीन का रुख संदेहास्पद
Modified Date: March 22, 2023 / 09:14 pm IST
Published Date: March 22, 2023 9:14 pm IST

बीजिंग, 22 मार्च (भाषा) चीन ने बुधवार को जाने-माने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी अजय बंगा को विश्वबैंक की अगुवाई को लेकर समर्थन देने पर संदेह जताया। उसने कहा है कि उसके लिये योग्यता के आधार पर अन्य संभावित उम्मीदवारों को समर्थन देने का विकल्प खुला है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 63 साल के बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिये नामित किया है।

 ⁠

अमेरिका से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बंगा बुधवार को चीन आने वाले हैं। यात्रा के दौरान वह पीपल्स बैंक ऑफ चाइना के अधिकारियों से मिलेंगे और अपनी उम्मीदवारी के लिये चीन से समर्थन मांगेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन बंगा का का समर्थन करेगा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने अमेरिकी की तरफ से नामित उम्मीदवार पर गौर किया है और अन्य संभावित उम्मीदवारों के लिये भी हमारा विकल्प खुला है।’’

उन्होंने कहा कि विश्व बैंक दुनिया में सबसे प्रभावशाली बहुपक्षीय विकास संस्थान है और वैश्विक गरीबी में कमी और विकास के लिहाज से काफी महत्व रखता है।

वेनबिन ने कहा, ‘‘विश्व बैंक के एक प्रमुख हिस्सेदार के रूप में चीन अध्यक्ष पद के लिये एक खुली, पारदर्शी और योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया को लेकर सभी पक्षों के साथ काम करने के लिये तैयार है।’’

उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में सक्षम प्राधिकरण से पूछना चाहिए।

बाइडन ने पिछले महीने घोषणा की थी कि अमेरिका बंगा को विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए नामित कर रहा है।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में