सीआईआई ने भारत-पाक संघर्ष के बीच अपनी वार्षिक आम बैठक टाली
सीआईआई ने भारत-पाक संघर्ष के बीच अपनी वार्षिक आम बैठक टाली
नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) उद्योग मंडल सीआईआई ने पाकिस्तान के साथ उपजे मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए सोमवार से होने वाली अपनी दो दिवसीय वार्षिक आम बैठक (एजीएम) स्थगित कर दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की यहां होने वाली एजीएम के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और लगभग 1,500 सदस्य कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होने वाले थे।
पीटीआई-भाषा को मिली सूचना के अनुसार, सीआईआई ने अपने सदस्यों से कहा, “नयी दिल्ली में 12-13 मई, 2025 को होने वाले सीआईआई के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन में आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 12-13 मई, 2025 को होने वाले सीआईआई वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन को बाद की तारीख तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।”
इस संदेश में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन को स्थगित करना देश की सुरक्षा में लगे लोगों के प्रति सम्मान का संकेत है, तथा रचनात्मक और जिम्मेदारी से योगदान देने के इरादे की पुष्टि है।
सीआईआई ने कहा, “शिखर सम्मेलन की नई तारीखों की घोषणा आगे चलकर की जाएगी। कई वक्ताओं और प्रतिभागियों ने भी इसमें भाग लेने में असमर्थता जताई है।”
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम

Facebook



