हीरो रियल्टी ने मधुर गुप्ता को सीईओ नियुक्त किया

हीरो रियल्टी ने मधुर गुप्ता को सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 09:48 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 09:48 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) हीरो रियल्टी प्राइवेट लि. (एचआरपीएल) ने मधुर गुप्ता को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हीरो रियल्टी में शामिल होने से पहले गुप्ता हीरो स्टील्स लिमिटेड के सीईओ थे। हीरो स्टील्स लि. हीरो एंटरप्राइज का एक हिस्सा है।

इसमें कहा गया है, ‘‘खनन और धातु उद्योग में उनका अनुभव और खरीद, इंजीनियरिंग, कारोबार विकास, परियोजना इंजीनियरिंग और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में उनकी मजबूत दक्षता उन्हें एचआरपीएल को विकास और नवाचार के एक नए युग में ले जाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाती है।’’

गुप्ता के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है और वह आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र भी हैं।

गुप्ता की नियुक्ति इस महीने की शुरुआत में हीरो रियल्टी के सीईओ धर्मेश शाह के इस्तीफे के बाद हुई है। शाह अपना खुद का उद्यम शुरू करेंगे। वह मार्च 2022 में सुनील कांत मुंजाल की हीरो एंटरप्राइज द्वारा प्रवर्तित हीरो रियल्टी के सीईओ बने।

इस साल, हीरो रियल्टी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, लुधियाना और मोहाली में चार परियोजनाएं शुरु करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भाषा राजेश राजेश रमण

रमण