हिंडाल्को का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये

हिंडाल्को का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 09:54 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 09:54 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 31.6 प्रतिशत बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये रहा। यह वृद्धि, एल्युमीनियम और तांबे के व्यापार खंडों में मजबूत मार्जिन और मात्रा बढ़ने के कारण है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,411 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय एक साल पहले की अवधि के 56,209 करोड़ रुपये से बढ़कर 56,356 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (पीएटी) 31.6 प्रतिशत बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 2,411 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण