सिट्रोन इंडिया ने सी5 एयरक्रॉस की कारखाने से सीधा घर पर आपूर्ति शुरू की

सिट्रोन इंडिया ने सी5 एयरक्रॉस की कारखाने से सीधा घर पर आपूर्ति शुरू की

सिट्रोन इंडिया ने सी5 एयरक्रॉस की कारखाने से सीधा घर पर आपूर्ति शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 7, 2021 1:37 pm IST

नयी दिल्ली सात जुलाई (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी सिट्रोन इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपने पहले वाहन मॉडल सी5 एयरक्रॉस की कारखाने से सीधा ग्राहक के घर पर आपूर्ति शुरू कर दी है।

स्टेलैंटिस समूह की कंपनी सिट्रोन को दो वैश्विक वाहन कंपनियों एफसीए और पीएसए समूह के विलय के बाद अस्तित्व में आई थी। कंपनी ने अपनी एसयूवी गाड़ी की ऑनलाइंग बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। कारखाने से सीधा गाड़ी ग्राहक के घर पहुंचाने का यह पहला तरीका है।

सिट्रोन के वर्तमान में बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, कोच्चि और गुरुग्राम में शोरूम हैं। इन शहरों से बाहर के ग्राहकों के लिए कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा शुरू की है। उसने देशभर के पचास शहरों में घर पर अपनी गाड़ी की आपूर्ति शुरू की है।

 ⁠

सिट्रोन ब्रांड के प्रमुख (भारत) सौरभ वत्स ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘गाड़ी की घर पर डिलिवरी की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। हमने अबतक सूरत और चंडीगढ़ में अपनी गाड़ियों की डिलिवरी की है तथा और गाड़ियों की डिलिवरी की जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि सिट्रोन आरामदायक अनुभव प्रदान करने पर विश्वास रखती है।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में