नागर विमानन मंत्रालय, एयरलाइंस हवाई किराये में बढ़ोतरी पर चर्चा करेंगे |

नागर विमानन मंत्रालय, एयरलाइंस हवाई किराये में बढ़ोतरी पर चर्चा करेंगे

नागर विमानन मंत्रालय, एयरलाइंस हवाई किराये में बढ़ोतरी पर चर्चा करेंगे

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 12:37 PM IST, Published Date : June 5, 2023/12:37 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय हवाई किराये में बढ़ोतरी से संबंधित मुद्दों पर सोमवार को एयरलाइंस के साथ चर्चा करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हाल के हफ्तों में कुछ मार्गों पर किराया बहुत तेजी से बढ़ा है।

खासतौर से संकटग्रस्त गो फर्स्ट का परिचालन तीन मई से निलंबित होने के बाद कुछ मार्गों पर हवाई किराये में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

अधिकारी ने कहा कि एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर सकते हैं।

अधिकारी ने यह भी कहा कि हवाई किराए को विनियमित किया गया है और बैठक निगरानी के लिए है।

सिंधिया ने पिछले सप्ताह कहा था कि मंत्रालय उन मार्गों का विश्लेषण कर रहा है, जो गो फर्स्ट की उड़ानों के निलंबन से प्रभावित हुए हैं।

गो फर्स्ट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)