नागर विमानन क्षेत्र की चुनौतियों ने सुरक्षा, जनविश्वास बढ़ाने के संकल्प को मजबूत किया: अधिकारी
नागर विमानन क्षेत्र की चुनौतियों ने सुरक्षा, जनविश्वास बढ़ाने के संकल्प को मजबूत किया: अधिकारी
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) नागरिक विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि क्षेत्र के समक्ष इस वर्ष आई चुनौतियों ने सुरक्षा, दक्षता और जनविश्वास को बढ़ाने के संकल्प को और मजबूत किया है।
सिन्हा ने यह भी कहा कि पिछले एक दशक में भारत के घरेलू हवाई यात्री यातायात में सालाना औसतन नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है और बेड़े की संख्या 2014 में 395 विमानों से बढ़कर इस वर्ष 844 विमान हो गई है। यह इस क्षेत्र की असाधारण गति को बताता है।
सिन्हा ने यह बात राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय विमानन अकादमी में आयोजित ‘सेफ्टी सेमिनार 2025’ के दौरान कही।
सिन्हा ने कहा, ‘साल 2025 भारतीय नागरिक विमानन क्षेत्र के लिए सीखने और बदलाव का वर्ष रहा। चुनौतियों ने हमारी क्षमता को परखा, लेकिन साथ ही सुरक्षा, दक्षता और जनता के विश्वास को बढ़ाने के हमारे संकल्प को भी मजबूत किया।’
सचिव ने कहा, ‘‘चुनौतियों ने हमारी सहनशीलता की परीक्षा तो ली है, लेकिन साथ ही सुरक्षा, दक्षता और जनविश्वास बढ़ाने के हमारे संकल्प को भी मजबूत किया है।’’
कार्यक्रम में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र के पास बड़ी संख्या में योग्य इंजीनियर हैं और परिचालन लागत अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों की तुलना में काफी कम है।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



