कोल इंडिया ने रूसी रोप शोवेल मशीन खरीदने के लिये किया 1,462 करोड़ रुपये का अनुबंध

कोल इंडिया ने रूसी रोप शोवेल मशीन खरीदने के लिये किया 1,462 करोड़ रुपये का अनुबंध

कोल इंडिया ने रूसी रोप शोवेल मशीन खरीदने के लिये किया 1,462 करोड़ रुपये का अनुबंध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: July 8, 2021 2:45 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने खुदाई और लदान में उपयोग होने वाली मशीन रोप शोवेल खरीदने को लेकर रूसी कंपनी के साथ समझौता किया है। इसके तहत कंपनी 11 रोप शोवेल मशीन करीब 1,462 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

बिजली चालित रोप शोवेल की खुले क्षेत्र वाले खदानों (ओपन कास्ट) में विभिन्न प्रकार की सामग्री के लदान में महत्वपूर्ण भूमिका है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपनी पुरानी हो रही खदानों के पास से चट्टान या अन्य सामग्री को हटाने में उपयोग होने वाली भारी मशीनरी के बेड़े को आधुनिक रूप दे रही है। इसी के तहत बुधवार को इलेक्ट्रिक रोप शोवेल की खरीद के लिए लगभग 1,462 करोड़ रुपये का सौदा किया गया।’’

 ⁠

सीआईएल ने वैश्विक स्तर पर जारी निविदा के माध्यम से नीलामी के जरिये मशीन के लिये रूस की आईजेड कोर्टेक्स नेम्ड आफ्टर पी.जी. कोरबोकोव लि. के साथ अनुबंध किया है।

अनुबंध के तहत सभी इलेक्ट्रिक रोप शोवेल की आपूर्ति सितंबर 2023 तक की जाएगी।

इन मशीनों (रोप शोवेल) का उपयोग कोल इंडिया की इकाई नार्दर्न कोलफील्ड्स लि. (एनसीएल) की ओपनकास्ट परियोजनाओं में किया जाएगा।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में