कोल इंडिया, एचजेडएल महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक नीलामी के 5वें दौर के सफल बोलीदाताओं में शामिल

कोल इंडिया, एचजेडएल महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक नीलामी के 5वें दौर के सफल बोलीदाताओं में शामिल

कोल इंडिया, एचजेडएल महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक नीलामी के 5वें दौर के सफल बोलीदाताओं में शामिल
Modified Date: May 27, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: May 27, 2025 8:55 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया, ऑयल इंडिया, एनएलसी इंडिया और वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक नीलामी के 5वें दौर में सफल बोली लगाई है।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने छत्तीसगढ़ में ग्रेफाइट और वैनेडियम ब्लॉक हासिल किया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड राजस्थान में पोटाश और हैलाइट खदान के लिए पसंदीदा बोलीदाता के रूप में उभरी है।

राजस्थान में एक और पोटाश और हैलाइट खदान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने हासिल की। एचजेडएल ने नीलामी के इस दौर में उत्तर प्रदेश में आरईई (रेयर अर्थ घटक) ब्लॉक भी हासिल किया।

 ⁠

एनएलसी इंडिया ने छत्तीसगढ़ राज्य में दो फॉस्फोराइट और चूना पत्थर ब्लॉक हासिल किए।

नीलामी के इस दौर में ब्लॉक हासिल करने वाली अन्य कंपनियों में सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड, विनमिर रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, आर के मिनरल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड और रामगढ़ मिनरल्स एंड माइनिंग लिमिटेड शामिल हैं।

खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘5वें चरण के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भारत सरकार द्वारा पोटाश ब्लॉक की पहली सफल नीलामी है। यह घरेलू पोटाश संसाधनों को इस्तेमाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस कदम से देश में पोटाश खनन को बढ़ावा मिलने, आयात पर निर्भरता कम होने और कृषि क्षेत्र को समर्थन बढ़ने की उम्मीद है।

यह उपलब्धि राजस्थान में एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक की पहली सफल नीलामी को भी दर्शाती है।

महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक की नीलामी का 5वां दौर 28 जनवरी को शुरू हुआ था। यह नीलामी में रखे गए 15 ब्लॉक में 10 की सफल नीलामी के साथ पूरा हुआ।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में