कोल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये पर
कोल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) कोल इंडिया लि. (सीआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा कम रहा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 8,834.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय चार प्रतिशत बढ़कर 37,521.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 36,086.65 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान कंपनी का खर्च 11.67 प्रतिशत बढ़कर 26,785.68 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 23,985.31 करोड़ रुपये था।
कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली कोल इंडिया देश में कोयले की प्रमुख उत्पादक एवं आपूर्तिकर्ता है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण

Facebook



