कोल इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 8,682 करोड़ रुपये पर |

कोल इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 8,682 करोड़ रुपये पर

कोल इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 8,682 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : May 2, 2024/6:49 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 26.2 प्रतिशत बढ़कर 8,682.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कोल इंडिया ने 6,875.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

हालांकि, कोल इंडिया की एकीकृत आय जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में घटकर 39,654.50 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 40,371.51 करोड़ रुपये रही थी।

देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से भी अधिक है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)