कोल इंडिया का संचयी शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत घटा
कोल इंडिया का संचयी शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत घटा
कोलकाता, 11 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 2,951 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,523 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री आय 19,484 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 18,986 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका संविदात्मक व्यय 1,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,311 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने यह भी कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश की मंजूरी दी है।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



