कोयला मंत्री ने झारखंड में 732 करोड़ रुपये की कोयला प्रबंधन परियोजनाओं की आधारशिला रखी

कोयला मंत्री ने झारखंड में 732 करोड़ रुपये की कोयला प्रबंधन परियोजनाओं की आधारशिला रखी

कोयला मंत्री ने झारखंड में 732 करोड़ रुपये की कोयला प्रबंधन परियोजनाओं की आधारशिला रखी
Modified Date: October 7, 2024 / 04:05 pm IST
Published Date: October 7, 2024 4:05 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने झारखंड में 732 करोड़ रुपये की लागत वाली दो कोयला प्रबंधन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

कोयला प्रबंधन (हैंडलिंग) संयंत्र का इस्तेमाल कोयले के भंडारण, प्रसंस्करण और परिवहन के लिए किया जाता है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय कोयला और खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कल सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड) के बोकारो और करगली क्षेत्र में कारो कोयला प्रबंधन संयंत्र और कोनार कोयला प्रबंधन संयंत्र की आधारशिला रखी।’’

 ⁠

सीसीएल कोल इंडिया लिमिटेड की एक इकाई है। ये दोनों संयंत्र कोयला खदान से रेल संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगे। इसके तहत खदानों से उत्पादित कोयले को निकटतम रेलवे सर्किट तक ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में