विभिन्न क्षेत्रों में कोयले की आपूर्ति दिसंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 7.89 करोड़ टन हुई

विभिन्न क्षेत्रों में कोयले की आपूर्ति दिसंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 7.89 करोड़ टन हुई

विभिन्न क्षेत्रों में कोयले की आपूर्ति दिसंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 7.89 करोड़ टन हुई
Modified Date: January 5, 2023 / 08:02 pm IST
Published Date: January 5, 2023 8:02 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) विभिन्न क्षेत्रों को कोयले की आपूर्ति दिसंबर, 2022 में 5.28 प्रतिशत बढ़कर 7.89 करोड़ टन रही। बृहस्पतिवार को कोयला मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

एक साल पहले इसी महीने में 7.49 करोड़ टन कोयला आपूर्ति की गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) से कोयले की आपूर्ति 3.57 प्रतिशत बढ़कर 6.27 करोड़ टन, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) से 17.89 प्रतिशत बढ़कर 67.2 लाख टन और कैप्टिव (निजी) खानों/अन्य से कोयला आपूर्ति 8.85 प्रतिशत बढ़कर 94.6 लाख टन हो गई।

 ⁠

आलोच्य अवधि के दौरान बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति 4.26 प्रतिशत बढ़कर 6.56 करोड़ टन रही।

इस दौरान देश का कुल कोयला उत्पादन 10.81 प्रतिशत बढ़कर 8.28 करोड़ टन हो गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 7.47 करोड़ टन था।

सीआईएल का उत्पादन पिछले महीने 10.30 प्रतिशत बढ़ा जबकि एससीसीएल और निजी खानों/अन्य का उत्पादन क्रमशः 19.12 प्रतिशत और 9.01 प्रतिशत बढ़ा।

वहीं 28 कोयला खदानों ने 100 प्रतिशत से अधिक का उत्पादन किया जबकि चार खानों का कोयला उत्पादन स्तर 80 और 100 प्रतिशत के बीच रहा।

घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा 80 प्रतिशत से अधिक है।

भाषा रिया अजय

अजय


लेखक के बारे में