मछली पकड़ने वाले अंतर्देशीय, तटीय जहाजों के क्षेत्र में अवसर तलाश रही कोचिन शिपयार्ड: सीएमडी

मछली पकड़ने वाले अंतर्देशीय, तटीय जहाजों के क्षेत्र में अवसर तलाश रही कोचिन शिपयार्ड: सीएमडी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड मछली पकड़ने वाले अंतर्देशीय व तटीय तथा विशेष जहाजों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी जहाज निर्माण के क्षेत्र में 10 साल में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने की रणनीति के तहत ऐसा कर रही है। कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मधु एस नायर ने बताया कि कंपनी मछली पकड़ने वाले जहाजों के लिये एक विशेष इकाई बनाने पर भी विचार कर रही है। इसके तहत 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी हुगली कोचिन शिपयार्ड में एक यार्ड बनाया जा रहा है।

यह यार्ड कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण को आठ जहाजों की आपूर्ति कर चुका है। इसके अलावा तमिलनाडु के लाभार्थियों को मछली पकड़ने वाले 11 जहाजों की भी आपूर्ति की जा चुकी है, जबकि पांच ऐसे अन्य जहाज आपूर्ति के लिये तैयार हैं।

नायर ने कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कहा, ‘‘दीर्घकालिक व्यवसाय नीति में व्यावसायिक व रक्षा क्षेत्र दोनों में आक्रामक विपणन प्रयास करने का विचार तैयार हुआ है। व्यावासायिक खंड में जिन श्रेणियों पर अधिक जोर दिया जायेगा, उनमें मछली पकड़ने वाले अंतर्देशीय व तटीय तथा विशेष जहाज शामिल हैं।’’

कंपनी ने कहा कि मछली पकड़ने वाले जहाजों की श्रेणी में बहुत संभावनाएं हैं और उसने इन अवसरों का लाभ उठाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर