कोचीन शिपयार्ड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 259 करोड़ रुपये

कोचीन शिपयार्ड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में बढ़कर 259 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 07:08 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली कोचीन शिपयार्ड लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कई गुना बढ़कर 258.88 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 39.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,366.16 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 671.32 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 2.25 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 783.27 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 304.70 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण