नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बैंकों से लिए गए कर्ज पर ब्याज और मूल राशि के भुगतान पर कुल 465.66 करोड़ रुपये की चूक की जानकारी दी है। चूक की यह राशि 30 सितंबर 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में थी।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) परिसंपत्ति समाधान के जरिए अपने कर्ज को कम कर रही है। कंपनी पर कुल 490.66 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण शामिल हैं।
सीडीईएल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ”नकदी संकट की वजह से ऋण भुगतान में देरी हुई।”
सीडीईएल ने 30 सितंबर 2022 तक बैंकों या वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण पर मूल राशि के भुगतान में 215.11 करोड़ रुपये की चूक की सूचना दी थी। इसके अलावा ब्याज भुगतान में भी 5.78 करोड़ रुपये की चूक हुई है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
किसानों को बीमा दावों के तेजी से वितरण के लिए…
25 mins agoसोनोवाल ने डिजिटल मंच ‘सागर मंथन’ पेश किया
33 mins ago