कॉग्निजेंट ने पात्र कर्मचारियों को बोनस पत्र जारी करना शुरू किया

कॉग्निजेंट ने पात्र कर्मचारियों को बोनस पत्र जारी करना शुरू किया

कॉग्निजेंट ने पात्र कर्मचारियों को बोनस पत्र जारी करना शुरू किया
Modified Date: March 12, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: March 12, 2025 4:33 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट ने पात्र कर्मचारियों के लिए 85-115 प्रतिशत की सीमा में बोनस भुगतान के बारे में सूचित करने वाले पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकांश सहयोगी (कर्मचारी) बोनस भुगतान के लिए पात्र हैं। इस संबंध में बयान लेने के लिए कंपनी को ईमेल भेजा गया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला।

इस बीच, सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कॉग्निजेंट ने इस सप्ताह 2024 के लिए बोनस भुगतान के बारे में सूचित करने वाले ईमेल भेजना शुरू कर दिया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “पात्र सहयोगियों को इस सप्ताह बोनस ई-पत्र प्राप्त होंगे। भुगतान पूरे मार्च और अप्रैल में अलग-अलग देशों के भुगतान कार्यक्रम के आधार पर जारी किया जाएगा।”

कर्मचारियों को भेजे गए मेल में कहा गया है कि यह बोनस तीन वर्षों में सबसे अधिक है।

कॉग्निजेंट ने यह भी कहा कि वह एक अगस्त, 2025 से योग्यता आधारित वेतन वृद्धि भी प्रदान करेगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में