कॉग्निजेंट एक नवंबर से 80 प्रतिशत पात्र कर्मचारियों के वेतन में करेगा बढ़ोतरी
कॉग्निजेंट एक नवंबर से 80 प्रतिशत पात्र कर्मचारियों के वेतन में करेगा बढ़ोतरी
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी कॉग्निजेंट ने उसके करीब 80 प्रतिशत पात्र कर्मचारियों को एक नवंबर 2025 से वेतन वृद्धि मिलने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
कंपनी ने इससे पहले कहा था कि वह 2025 की दूसरी छमाही के दौरान अधिकतर कर्मचारियों को योग्यता-आधारित वेतन वृद्धि देने की योजना बना रही है।
कॉग्निजेंट के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ ये बढ़ोतरी वरिष्ठ ‘एसोसिएट’ स्तर तक होगी। इन बढ़ोतरी की राशि व्यक्तिगत प्रदर्शन ‘रेटिंग’ और देश के आधार पर अलग-अलग होगी।’’
कंपनी के अनुसार, करीब 80 प्रतिशत पात्र कर्मचारियों को एक नवंबर 2025 से वेतन वृद्धि मिलेगी।
इस वर्ष की शुरुआत में कॉग्निजेंट ने अपने अधिकतर सहयोगियों को तीन वर्ष में सबसे अधिक ‘बोनस’ दिए थे।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



