मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं पर सेबी के नए नियमों का अनुपालन करने को प्रतिबद्ध : एम्फी

मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं पर सेबी के नए नियमों का अनुपालन करने को प्रतिबद्ध : एम्फी

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) म्चूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने कहा है कि वह मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए नियमनों का अनुपालन करने को प्रतिबद्ध है।

एम्फी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘सेबी ने अब अन्य योजनाओं में जाने या योजनाओं के विलय के लिए जो लचीलापन उपलब्ध कराया है, उसके अनुरूप उचित तरीके से पोर्टफोलियो में बदलाव किया जाएगा।’’

एम्फी ने मल्टी-कैप योजनाओं पर सेबी के स्पष्टीकरण का स्वागत करते हुए कहा कि यह बाजार के उचित तरीके से कामकाज की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बाजार अगले कुछ माह के दौरान मल्टी-कैप योजनाओं से स्मॉल और मिड-कैप शेयरों में भारी प्रवाह की उम्मीद कर रहा है।

सेबी ने रविवार को कहा था कि म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास मल्टी-कैप योजनाओं के लिए नए संपत्ति आवंटन नियम की अनिवार्यता को पूरा करने के लिए कई विकल्प हैं।

इससे पहले नियामक ने शुक्रवार को मल्टी-कैप कोषों को निर्देश दिया था कि उन्हें अपने कोष का कम से कम 25-25 प्रतिशत लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करना होगा।

भाषा अजय अजय

अजय